Root App को बिना Root के मोबाइल पर कैसे चलाये

Root App को बिना Root के मोबाइल पर कैसे चलाये यह सवाल हमे अक्सर पूछा जाता है जिसका जवाब आज हम आप के साथ Share करने की कोशिश करेंगे वैसे तो बहोत से उपभोक्ता को Android Root क्या होता है और उसके Advantages and disadvantages के बारे में पता नहीं है लेकिन computerwali एक ऐसी वेबसाइट है जहा कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी संबंधित सभी सवालो के जवाब डिटेल्स में शेयर करने की कोशिश की है यदि आप भी किसी सवाल के जवाब खोज रहे है ओर वे सवाल टेक्नोलॉजी संबंधित ‘है तो उसका जवाब यहाँ जरूर मिलेगा उसके लिए केवल साईट के Search Bar को इस्तिमाल करे और वह उस सवाल को Search करे

 

VMOS

 

Root App को बिना Root के मोबाइल पर कैसे चलाये

शायद आप ने बहोत Tutorial देखे होंगे और Article भी पढ़े होंगे जहा आप को Mobile root कैसे करे यहाँ बताया जाता है लेकिन परिशानी तब होती है जब उपभोक्ता के मोबाइल के लिए किसी भी तरह का Root उपलब्ध नहीं होता है या उपभोक्ता का Mobile Successfully Rooting हो नहीं पाता है तो ऐसे में उपभोक्ता के दिमाग में Rooting को लेकर कही सारे सवाल आते है जैसे की ‘

  • Mobile Kaise Root kare
  • Mobile rooting ka naya tarika
  • android Phone Root kaise kar Sakate hai 
  • bina root ke rooting app kaise chalaye in hindi

 

इनमें से सब से Unique सवाल 4th नंबर का है याने Root App को बिना Root के मोबाइल पर कैसे चलाये तो आज के लेख में हम आप को यही बताने की कोशिश करेंगे की यदि आप का मोबाइल Root नहीं हो रहा है या आप के मोबाइल के लिए Root उपलब्ध नहीं है फिर भी कैसे आप उस मोबाइल में Root Supporting App चला सकते है

अब यह कैसे संभव है यह पता करने के लिए आप को यह लेख आखिर तक पढ़ना होगा क्यों की हम ने इस लेख में उस सीक्रेट App के बारे में बताया है जिसके जरिये आप किसी भी Rooted App को बिना Rooted Mobile में आसानी से चला सकते है

 

How to use root apps without rooting your phone

यदि आप को बिना Rooted Mobile में Rooted App install करना है तो वे आसान है जिसकी पूरी प्रोसेस हम निचे प्रदान करने की कोशिश की है उसे Step by Step Follow करे और किसी भी मोबाइल में आसानी से Rooted App install करे

 

1) मोबाइल में रुट एप्प इनस्टॉल करने के लिए सब से पहले VMOS (Virtual Root Android on Android-Double System) नाम का Application इनस्टॉल करे

 

शायद यह App google play Store पर उपलब्ध नहीं है इसीलिए आप इसका Apk इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है यह App 300 Mb का है

 

2) मोबाइल में VMOS इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे जिसके बाद आप के सामने Enter VMOS नाम का बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करे

3) Enter VMOS बटन पर क्लिक करने के बाद कुछ Permission Allow के लिए पूछा जायेगा वह सिंपली सभी Permission को allow कर दिजीए

4) सभी Permission Allow करने के बाद Automatic आप के मोबाइल में एक ROM इनस्टॉल होना शुरू होगा यह Rom इनस्टॉल होने में 5 से 10 मिनिट लग सकता है जो आप के इंटरनेट स्पीड पर निर्भय करता है

 

Root App को बिना Root के मोबाइल पर कैसे चलाये

 

5) ROM इनस्टॉल होने के बाद आप के सामने एक Rooted Android App होगा जो Complete Rooted होगा याने इस Android में आप कोई भी Rooted App या Game run कर सकते है, Rooted Android App एक Emulator जैसे काम करता है

याने जब आप को कोई Rooted App इस्तिमाल करना है तो आप को VMOS को Open करना है जिसके बाद आप के सामने VMOS के अंदर एक Android phone ओपन होगा जिस में उसका खुद का Google play store, Gallery, Setting, Browsers होंगे जिसका इस्तिमाल कर आप किसी भी Rooted App को VMOS के Android में आसानी से Run कर सकते है

 

Root App को बिना Root के मोबाइल पर कैसे चलाये

 

तो इसी तरह आप VMOS का इस्तिमाल कर के किसी भी मोबाइल में Rooted App या Games चला सकते है वो भी बिना रुट के

 

VMOS Features

  • Root Support: VMOS आप के मोबाइल में बिना किसी परिशानी के virtual System create करता है जिस से Primary Android को किसी भी तरह का नुकसान नहीं है इसके अलावा आप इस virtual System में जो चाहिए वे Rooted App का इस्तिमाल कर सकते है क्यों की यह virtual System को Design ही इस तरह से किया है की जो हर तरह के Rooted App और Game को Support करे
  • Multiple Accounts and Apps: जिस तरह हम कंप्यूटर के लिए vmware या Virtual box का इस्तिमाल कर के एक कंप्यूटर में Multiple Os इनस्टॉल कर सकते है उसी तरह यह VMOS भी हमे यह सुविधा मोबाइल के लिए प्रदान करता है याने आप आपने मोबाइल में Loaded Android के साथ Virtual Android का इस्तिमाल कर के दोनों को अलग-अलग Users की तरह इस्तिमाल कर सकते है याने अलग Gmail id, Play store Account, Gallery.etc |बस फरक इतना होगा की VMOS का Android Rooted होगा

 

Disclaimer 

आज हम ने Root App को बिना Root के मोबाइल पर कैसे चलाये इसके बारे में जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है यदि आप को यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और computerwali को Subscribe करना न भूले क्यों की यहाँ रोजाना कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी संबंधित लेख रोजाना शेयर किये जाते है

6 thoughts on “Root App को बिना Root के मोबाइल पर कैसे चलाये”

  1. are bhai maine vmos download kiya or sare step follow kiye or jab use open kiya to vmos screen pr likha aata hai (please download vmos unlocker app download Google play) jb mai go to it pr click karta hu to likha raihta hai( item not found ) kiya kare please help me bhai.

    Reply

Leave a Comment