window 7 kaise install kare in hindi

Hindi me Computer Aur Technology के दुनिआ में आपका स्वागत है ! जिस तरह Computer के User बढ़ाते जा रहे है उसी तरह उनके प्रॉब्लम भी बढ़ते जा रहे है अब सवाल यह उठता है की यह problem कैसे Solve करे ?

most of Visitor खुद ही computer के problem Solve करने की कोशिश करते है तो पर कुछ लोग अपने computer को repair करने के लिए इंजीनियर को बुलाकर लेते है ! उस से अच्छा क्यों ना हम खुद ही computer repairing के method को जानकर खुद ही अपना computer repair करे जिस से हमारा technology का knowledge भी बढ़ेगा और पैसे भी बचेंगे

तो दोस्तों आज के Post में हम Computer kaise format kare, Window 7 kaise Install kare , kaise hum Window Format kar sakte hai Etc पर knowledge share करेंगे और उम्मीद करते है की आप को यह जानकारी बहोत पसंत आएगी तो चले पता करे computer में window कैसे install करते है

 

window 7 kaise install kare in hindi

Window7 ki jankari

 

Window 7 hardware Requirement
  • 1GHz 32bit(x86) or 64bit(x64) Processor
  • 1GB RAM( System memory)
  • 40GB Free Space in Hard Disk drive with at least 15 GB of free Space

 

दोस्तों कोई भी computer या laptop Format करने के पाहिले उस computer का data backup लेना बहोत जरूरी है क्यों की अगर वो डाटा बहोत important होगा और अपने उसका backup लिए बिना Computer को format कर देते हो तो आप का पूरा data loss हो सकता है

 

Computer Se data Backup kaise Lete hai

1) Computer Format करने के पहिला My document और Desktop पर save किये सारे data को External Hard Disk या pen drive में copy -past कर के रख दिजिये

2) अगर आप के पास pen drive नहीं है तो कोई बात नहीं है आप आपने Data को Secondary Drive जैसे की D: या E: में copy -past कर के रख सकते हो क्यों की Computer format करते समय हम C: Drive को ही format करते है

3) कंप्यूटर को format करने के पहिला My Computer में मौजूद हर Drive को नाम दिजिये जैसे की

  • C:-  Window
  • D :- Data
  • E:-Software/Movie

दोस्तों इस तरह से drive को नाम देना बहोत जरूरी है क्यों की आगे जाकर Computer हमे पूछेगा की Window कोनसे Drive में install करना है तो हम ज्यादा confuse ना होये

 

पुरे तरह से data backup लेने के बाद computer को restart करे और Keyboard पर Delete बटन दबाते रहो जिस से आप का computer Bios में चला जायेगा अब यहा से first boot device -CD drive रखे [अगर आप के computer में Delete बटन से bios खुल नही रहा है तो F1,F2 F10 ,12 try करे ]

 

window 7 kaise install kare in hindi

Bios

 

bios में first boot device CD drive रखने के बाद Window 7 की CD computer के cd Drive में डाले और Keyboard पर F10 बटन press करे जिस से bios मे सभी Setting Save होकर computer Automatic restart होगा | फिर Computer Restart होने के बाद ” press Any Key ” कर के एक Message आएगा तब keyboard पर कोई भी एक बटन press कर दिजिये

 

Press any key

 

press any key करते ही आप के सामने Window installation की Screen खुलेगी अब यहा आप को कुछ नही करना है Direct Next बटन पर click करना है Next बटन पर क्लिक करते ही आप के सामने install Now का बटन दिखाई देगा उस बटन पर click कर दीजिए

 

install win7 in Hindi

 

 

install Now बटन पर click करने के बाद आपके सामने एक Agreement Window खुलेगा उस Agreement को Accept कर के next Button पर click कर दीजिये

 

window 7 kaise install kare in hindi

Window 7 install

 

Next Screen में आप के सामने 2 option Show होंगे upgrade और Costume तो यहा Costume (Advanced) बटन पर click करे

 

Custome Window7

 

Custom (Advance) बटन पर click करते ही आप के सामने partition के लिए पूछा जायेगा याने मान लीजिये अगर आप के computer में 500GB की हार्ड डिस्क है तो आप को उसके कितने partition चाहिए जैसे की C: ,D: ,E: तो आप यहा से आप ने According जितने चाहिए उतने partition बना सकते हो फिलाल तो मेरे Computer में 40GB hard Disk है इसलिए मुझे किसी भी Partition की जरूरत नहीं है इसीलिए हम Direct Next button पर click करते है

 

partion kaise banaye

 

Next Button पर click करते है आप के Computer में Window7 install होना शुरू हो जायेगा बस अब कुछ देर इंतजार करो  ! यहा 100 % होने के बाद Computer automatic restart होगा

 

Window installation in Hindi

 

Computer restart होने के बाद आप को user name के लिए पूछा जायेगा बस यहा अपना नाम Enter कर के Next Button पर click कर दीजिये

 

Window User name

 

Next button पर click करते ही आप के सामने Computer के लिए Password देने के लिए पूछेगा अगर आप को आपने Computer के लिए पासवर्ड देना है तो यहा से दे सकते हो वरना Next button पर click कर दिजिये

 

Window 7 password

 

Next Window में आप से product Key माँगा जायेगा अगर आप के पास Window की Product Key है तो यहा fill कर दीजिये वरना Next बटन पर click कर दीजिये

 

Window Product Key

 

Next Window में आप के computer के protection के लिए 3 additional feature के बारे में पूछा जायेगा जिसे आप यहा से Enable कर सकते हो पर हमे अभी उसकी जरूरत नहीं है इसीलिए Ask me later बटन पर click कर दीजिये

Window update in Hindi

 

Ask me later बटन पर click करने के बादआपके सामने time और date का option दिखाई देगा जिसका इस्तिमाल कर के आप यहा direct आपने computer का Date और time Set कर सकते हो और date और time Set करने के बाद Next button पर click कर दीजिये

 

window 7 kaise install kare in hindi

Time and Date

 

Next बटन पर click करते ही आप सामने Window 7 का home Screen दिखाई देगा याने अब आप का computer Successfully format हो गया है और उसमे हम ने Window 7 भी install कर दिया है तो इसी तरीके को follow कर के आप किसी भी computer / laptop में Window 7, Window 8 या Window 10 भी install कर सकते हो

 

window 7 kaise install kare in hindi

 

दोस्तों हम ने आसान भाषा में आप को समझाने की कोशिश की है और उम्मीद करते है की आप ” window 7 kaise install kare ” है यह पता चला होगा तो इस post को आपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले और Window installation रिलेटेड आप को कोई भी परिशानी हो तो निचे comment करे जिसका हम जरूर Replay देंगे 🙂

10 thoughts on “window 7 kaise install kare in hindi”

  1. aapki is post ko padkar koi bhi badi he aasani se windows format karke install kar sakta hai. thanks for the sharing this post

    Reply

Leave a Comment