Fix You need to format the disk | Corrupt Pendrive से Data कैसे निकाले

Fix You need to format the disk | Corrupt Pendrive से Data कैसे निकाले – यदि आप के पास pendrive या External hard disk है और अगर उसे आप computer में Connect करते हो तो हो सकता है “

You need to format the disk in drive before you use it ” का Message आप को देखने मिले जिसका meaning होता है की अगर आप को pendrive या External hard disk को Open करना है तो उसे पहिला Format करे फिर आप का drive Open होगा |

 

you-need-to-format-the-disk-before-you-can-use-it

 

अब सवाल आता है की जिस USB device में इस तरह का Problem आ रहा है उस Device में जो data कैसे recover करे

तो दोस्तों आज के article में हम यही जानेंगे याने अगर आप के किसी भी USB device में ” You need to format the disk in drive before you use it ” यह Error आ रहा है तो उसे कैसे repair  या Solved करे

 

[Solved] You need to format the disk in drive before you use it – In Hindi

 

यह problem Virus के वजह से File crash होने के वजह से या Hard Drive की Health कम होने के वजह से हमे Computer में देखने मिलती है जिसका Solution Formatting होता है

पर अगर किसी USB Device में हमारा important data हो और ऐसे condition में ” You need to format the disk in drive before you use it जैसा Error आप को दिखाई दे |

तो अब panic होने की जरूरत नहीं है क्यों की आज हम आप को जो Working तरीका बताने जा रहे है वो शायद आप को कोई नहीं बतायेगा !

जिस से आप crash devise से Data भी निकाल सकते हो और USB Device को Format भी कर सकते हो

 

Fix You need to format the disk | Corrupt Pendrive से Data कैसे निकाले

 

1) corrupt hard drive या Pendrive से Data निकलने के लिए के लिए सब से पहिला निचे दिए Download button पर click कर के Find and mount नाम के Software को Download करे और उसे आपने Computer में install करे

Free Download Find and mount

 

You need to format the disk before you can use it Fix

 

2) Software computer में install होने के बाद उसे Open करे | Open करने के बाद आप के सामने एक Simple सा interface दिखाई देगा

जहा आप को आपने Computer की internal hard disk और आपने कंप्यूटर में लगाई USB device की Storage दिखाई देगी जैसे की आप निचे दिए image में देख सकते हो

 

crash pendrive Kaise repair kare

 

3) दोस्तों अब आप को USB Device पर Right click कर के Scan नाम के बटन पर click करना होगा जिसके बाद आप के सामने 3 option show होंगे जिस में first option याने intellectual scan (recommended) बटन पर click कर दिजिये

 

You need to format the disk in drive before you use it – In Hindi

 

जिसके बाद Storage के According वे USB Device को Scan करेगा और Scan पूरा होने के बाद आप के सामने Scan Complete का Dialog box Show होगा उसे close करे

 

अगर आप External Hard drive को Scan कर रहे हो तो Scan complete होने में यहाँ थोड़ा समय लग सकता है

 

hard Disk Scan kaise kare

 

4) Dialog box close करने के बाद USB Device के निचे एक partition Show होगा उसपर right Click कर के Mount as बटन पर click करे

 

crash Hard Disk kaise repair kare

 

जिसके बाद Select drive letter का एक Dialog box Show होगा दोस्तों यहा से कोई भी एक Letter choose करो और निचे OK Button पर click कर दिजिये

 

hard Disk repair in hindi

 

5) दोस्तों जैसे ही आप letter choose कर के Ok button पर click करते हो वैसे ही आप के सामने उस Letter का Explorer Open होगा जिस में आप के USB Device का सारा Date होगा |

जिसे आप वहा से Direct copy all कर के internal Hard-disk में Past कर सकते हो  🙂

 

partition kaise recover Kare

 

दोसो इस processes के दौरान आप ने जिस नाम के letter का partition Mount किया है उसे आप My Computer में भी देख सकते हो जैसे की आप हमारे computer में देख सकते हो हम ने ” k ” letter को चुना था

 

इसीलिए  k”  नाम का Drive हमारे computer में बन गया जिस में corrupted USB Pendrive का सारा डाटा है जिसे हम copy कर के हमारे कंप्यूटर में Save करेंगे

जिसके बाद External USB या Hard disk Format करेंगे जिस से हमारा Data भी Save होगया और External Device भी Format हुआ तो दोस्तों इसी तरह आप भी आपने USB device में आने वाले You need to format the disk in drive before you use can it जैसे Error का Solution कर सकते हो

 

Mount partition in hindi

 

Note 

जब तक data copy ना हो तब तक Find Mount Software को close ना करे अन्यथा My computer से mount हूआ नया drive भी close होगा जिसके बाद आप को फिर से शूरवात से इस प्रोसेस को Follow करना पड़ेगा

Leave a Comment